शनिवार, 15 अक्टूबर 2016

हम दीन ब्लॉगवालन पर कृपा कीजै सरकार

परम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी,
समाचार जगत का हिस्सा होने के कारण हमें ज्ञात है कि आप कुशल और स्वस्थ हैं। साथ ही हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपको हमेशा स्वस्थ और कुशल बनाए रखें।
बाद समाचार यह है कि आप जानते हैं कि हम ब्लॉगर हैं और नई मीडिया या सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। दिन-रात देश व विश्वहित में लिखते रहते हैं। इस प्रकार हमारा परिश्रम और देश-दुनिया की बेहतरी में योगदान किसी भी अन्य मीडिया से कमतर नहीं है बल्कि ज्यादा ही है।
परंतु हमारा दुर्भाग्य यह है कि हमें यह काम पेट पर पत्थर बांधकर करना पड़ता है। दूसरे शब्दों में कहें तो हम दिन-रात अपने घर का आटा गीला करते रहते हैं। मैं अपने 9 साल लम्बे ब्लॉगिंग कैरियर में ऐसे कई बेहतरीन लेखकों-पत्रकारों को जानता हूँ जिन्होंने सिर्फ इसी कारण से ब्लॉगिंग छोड़ दी। आप ही सोंचिए कि कोई आखिर कब तक भूखे भजन करता या करता रहेगा?
अतः मैं आप और आपकी सरकार से करबद्ध प्रार्थना करता हूँ कि ब्लॉगों को सरकारी विज्ञापन देकर अन्य क्षेत्रों की तरह मीडिया के क्षेत्र में भी एक नई शुरुआत की जाए। इससे देश-दुनिया को तो लाभ होगा ही हमारे वीबी-बच्चे भी आपको दुआएं देंगे।
अंत में एक बार फिर शुभकामनाओं सहित।
आपका अनुज-
ब्रजकिशोर सिंह,brajkiduniya.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: