मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

चीन,नेहरु और माओवादी बुद्धिजीवी

मित्रों,अभी कल ही चीन ने भारत को सलाह दी है कि भारत अपने विकास पर ध्यान दे और चीन क्या कर रहा है इस बात से पूरी तरह से आँखें बंद कर ले. कुछ इसी तरह की सलाह कभी नेहरु को भी दी गयी थी और नेहरु ने आँख मूंदकर इसे मान भी लिया था. परिणाम यह हुआ कि भारत को शर्मनाक पराजय का सामना तो करना ही पड़ा हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन से भी हमेशा के लिए हाथ धोना पड़ा. खता एक व्यक्ति ने की लेकिन सजा पूरे देश को मिली और आज भी मिल रही है.
मित्रों,शायद चीन मोदी को भी नेहरु और आज के भारत को तब का भारत समझ रहा है. सच्चाई तो यह है कि आज अगर मोदी नेहरु बनना भी चाहेंगे तो हम उनको कदापि बनने नहीं देंगे. वैसे मुझे नहीं लगता कि मोदी नेहरु बनने की सपने में भी सोंच सकते हैं. वैसे चीन की तिलमिलाहट यह दर्शाती है कि वो भारत की सैन्य तैयारियों से परेशान है और यह भी दर्शाती है कि इस समय मोदी वही सबकुछ कर रहे हैं जो तब नेहरु को करना चाहिए था.
मित्रों,इन दिनों तिलमिलाए हुए वे लोग भी हैं जो खुद को चीन का मानस-पुत्र मानते हैं. माओ ऐसे बुद्धिजीवियों के खून में बहता है. इनको शहरी नक्सली भी कहा जा सकता है. जब-जब भारत के सुरक्षा-बलों पर हमला होता है तो ये बाग़-बाग़ हो उठते हैं.
मित्रों,मैं हमेशा से अपने ब्लॉग के माध्यम से कहता रहा हूँ कि देश के लिए सीमापार आतंकवाद से भी बड़ी समस्या माओवादी हिंसा है. क्या यह सिर्फ एक संयोग-मात्र है कि कल ही माओ के देश ने भारत को सलाहरुपी धमकी दी और कल ही माओवादी हमला हो गया? संयोग तो तमिलनाडु के हवाईयात्री किसानों का प्रदर्शन भी नहीं था. आज चीन एक आर्थिक महाशक्ति है. उसके पास हमारे देश के जयचंदों और मान सिंहों को खरीदने के लिए अपार पैसा है और हमारे आज के भारत में सबसे सस्ता अगर कुछ मिलता है तो वो ईमान है. पूरी-की-पूरी पिछली सरकार ही गद्दारों की थी. वैसे गद्दार आपको मीडिया में भी खूब मिलेंगे,एक को ढूंढो तो हजार. विश्वविद्यालयों में भी मिलेंगे किस डे और बीफ डे मनाते हुए. एनजीओ खोलकर बैठे हुए भी मिलेंगे. इनका मानना है कि रूपये पर कहाँ लिखा होता है कि यह देश को बेचकर कमाया गया है. मोदी सरकार को चाहिए कि इन घुनों की संपत्तियों की गहराई से जाँच करवाए जिससे इनकी समझ में आ जाए कि हर पैसे पर लिखा होता है कि यह पैसा खून-पसीने की कमाई है और यह पैसा देश और ईमान को बेचकर कमाया गया है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि १९६२ में भी कई बुद्धिजीवी ऐसे थे जिन्होंने चीन के भारत पर हमले को उचित माना था.
मित्रों,भारत सरकार और भारत को यह समझना होगा कि जब तक इन शहरी माओवादियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होती जंगल में छिपे माओवादियों की कमर टूटनी मुश्किल है. माओवाद की जड़ जंगल में नहीं बल्कि जेएनयू जैसे विश्वविद्यालयों में है, नकली किसान आन्दोलन को बहुत ही क्रान्तिकारी साबित करनेवाले टीवी चैनलों में है,कविता कृष्णन जैसे शिक्षकों,अरुंधती जैसे लेखकों,केजरीवाल जैसे नेताओं के दिमाग में है. जड़ पर प्रहार होगा तो पेड़ खुद ही सूख जाएगा.

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

राक्षस धर्म और संस्कृति

मित्रों,हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि लम्बे समय तक धरती पर देवों और दानवों में युद्ध होता रहा. दानवों यानि राक्षसों की अपनी संस्कृति थी.वे परपीड़क थे और परपीड़कता ही उनका धर्म था.वे सर्वभक्षी थे यहाँ तक कि नरभक्षी भी थे.वे दुनिया पर जबरदस्ती अपनी संस्कृति थोपना चाहते थे.वैदिक यज्ञों और पूजा-पाठ में बाधा डालते थे और ऋषि-मुनियों की हत्या कर देते थे.परस्त्रियों को अपहृत कर जबरन उनको अपनी पत्नी बना लेते थे.हरिभक्तों को जेलों में बंद कर असीम यातनाएं देते थे.यहाँ तक कि हिरन्यकश्यप ने अपने हरिभक्त बेटे को भी मारने की कोशिश की.हिरन्यकश्यप ने घोषणा कर दी कि वही भगवान है इसलिए केवल उसकी ही पूजा की जाए.अन्य देवी-देवताओं को पूजनेवाले कठोर दंड के भागी होंगे क्योंकि ऐसा करना उसकी नजर में पापकर्म होगा.
मित्रों,वेद-पुराण बताते हैं कि फिर कई उतार-चढाव के बाद अंत में राक्षसों की हार होती है और देव-संस्कृति की स्थापना होती है.हम यह नहीं कहते कि ऐसा होते ही अचानक हमारा सनातन धर्म पूरी तरह से अवगुणरहित हो गया.लेकिन सत्य यह भी है कि हमने बदलते समय के साथ खुद को बदला है.हमने खुले दिल से माना कि हममें कमियां हैं और उनको दूर भी किया और आज भी कर रहे हैं.हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि हम तो सिर्फ वही मानेंगे या करेंगे जो इस आसमानी पुस्तक-विशेष में लिखा हुआ है.बल्कि इसके उलट हमने कहा कि एकम सत विप्रा बहुधा वदन्ति और कहा ब्रह्मास्मि तत त्वमसि.उसी तरह ऋग्वेद से लेकर पुरानों और स्मृतियों तक में विभिन्न पशु-पक्षियों को पूज्य कहा गया है.और चूंकि हम मानते हैं कि हर जीव में ईश्वर का वास है या हर जीव ईश्वर का अंश है इसलिए जीवहत्या को भयंकर पाप भी मानते है.हालांकि आज भी कुछ हिन्दू पशुओं की बलि देते हैं लेकिन यह गलत है.हमारा कोई भी शास्त्र इसकी अनुमति नहीं देता और तामसी भोजन को हर दृष्टिकोण से त्याज्य माना जाता है.
मित्रों,यह हमारा दुर्भाग्य है कि समकालीन विश्व में कई ऐसे संप्रदाय मौजूद हैं जिनमें वेद-पुरानों में वर्णित राक्षस-संस्कृति के लक्षण आसानी से देखे जा सकते हैं.वे कुछ भी भक्षण कर जाते हैं.हालाँकि उनमें से ज्यादातर इंसानों पर अत्याचार नहीं करते और अपनी ही दुनिया में मगन रहते हैं.परन्तु एक पंथ ऐसा भी है जिनके चलते पूरी दुनिया में अशांति है और फिर भी वे अपने कथित धर्म को शांति का धर्म बताते हैं.कुरान पढने के बाद मेरी समझ में जो आया है वो यह है कि मोहम्मद साहब मुसलमानों के आपसी झगड़ों से काफी परेशान थे.इसलिए उन्होंने आतंरिक शांति के लिए नए नियमों की घोषणा की और पंथ का नाम इस्लाम यानि शांति रखा.इसका यह मतलब कतई नहीं है कि उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा कि दूसरे पंथों का आदर करो और सबके साथ मिलजुलकर रहो.(९.५ फिर जब हराम महीने बीत जाएँ तो बहुदेववादियों की हत्या करो जहाँ पाओ,९.१४ उनसे युद्ध करो अल्लाह तुम्हारे हाथों उनको दंड देगा.४.८९ तुम उनमें से किसी को भी मित्र या सहायक न बनाओ,जहाँ कहीं उनको पाओ उनकी हत्या करो) बल्कि कहा कि उनके अनुसार ईश्वर अतिकठोर ह्रदयवाला है और जो लोग कुरान में विश्वास नहीं रखते या कुरान में दिए गए आदेशों को नहीं मानते उनको खुद या अपने बन्दों के माध्यम से दण्डित करता है.(४७.४ तो अवज्ञाकारियों से तुम्हारी मुठभेड़ हो तो उनकी गर्दन पर मारो.८.४८ मैं अल्लाह से डरता हूँ और अल्लाह कठोर दंड देनेवाला है. ८.५० और यदि तुम देखते जबकि फ़रिश्ते अवज्ञाकारियों के प्राण निकालते हैं,मारते हुए उनके चेहरों और उनकी पीठों पर और यह कहते हुए कि अब जलने की यातना चखो). अल्लाह इतना क्रूर है कि निरीह पशुओं पर भी कृपा नहीं करता.(८.२२ निश्चय ही उसके निकट सबसे बुरे पशु हैं और जो बहरे,गूंगे हैं और बुद्धि से काम नहीं लेते.२.६७ जब मूसा ने अपनी कौम से कहा कि अल्लाह तुमको आदेश देता है कि तुम गाय जबह करो) और हम हिन्दू हैं कि हजार साल से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि एक दिन मुसलमान हमारी भावनाओं का आदर करते हुए गाए-बैल खाना बंद कर देंगे.अगर वे ऐसा करेंगे तो कुरान की अवमानना के दोषी नहीं हो जाएंगे और इसके लिए उनका शक्तिशाली और कठोर अल्लाह उनको नरक की आग में नहीं जलाएगा? पता नहीं वह नरक कहाँ है? (5.3 तुम्हारे लिए अवैध किया गया मुर्दा और खून और सूअर का मांस बाँकी सारे पशु-पक्षी-जलजीव तुम्हारे लिए सूथर और हलाल हैं).
मित्रों,कुरान को पढ़कर हमने जाना है कि इस्लाम धर्म नहीं है, सेना है; लुटेरों की सेना जिसको कथित अवज्ञाकारियों से लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहना है (८.६०).तभी तो आठवें अध्याय में विस्तार से अनफ़ाल यानि युद्ध में लूट के माल के बंटवारे की विस्तार से चर्चा की गयी है.(८.४१ और जान लो कि जो कुछ माल-गनीमत तुम्हे प्राप्त हुआ है उसका ५वां भाग अल्लाह और उसके संदेष्टा के लिए है.
६१.११ ऐ ईमानवालों तुम अल्लाह के मार्ग में अपनी संपत्ति और अपनी जान से युद्ध करो).जीत गए तो अल्लाह की जीत और हार गए तो अल्लाह की ईच्छा.जीवित रहते हुए शराब नहीं पीओ लेकिन मरने के बाद तुमको स्वर्ग में शराब की नदियाँ अता की जाएंगी (३७.४५). इसी तरह स्त्रियों को पुरुषों की खेती कहा गया है और विस्तार से निकाह,तलाक और हलाला की चर्चा की गयी है.रक्तसम्बंधियों से विवाह को मान्यता दी गयी है और मेहर अदा करने को कहा गया है जो एक तरह से औरतों की कीमत है.
मित्रों,यहूदी धर्म और ईसाई धर्म भी तो इस्लाम की तरह यहूदी धर्म से ही निकले हैं फिर वे क्यों मेलमिलाप और प्रेम की बात करते हैं.कुरान में कहीं भी प्रेम का जिक्र तक क्यों नहीं है?उत्तर पाने के लिए हमें रामकृष्ण परमहंस के जाना होगा. भक्तप्रवर रामकृष्ण परमहंस ने कहा है कि हम जैसे देवता या भगवान को पूजते हैं खुद भी वैसे ही हो जाते हैं या फिर हम जैसे होते हैं हमारा आराध्य भी वैसा ही होता है.मोहम्मद साहब ने जो व्यवस्था दी वह तत्कालीन अरब की परिस्थितियों के अनुरूप थी.उन्होंने जो देखा,सुना और भोगा वैसा ही अल्लाह गढ़ लिया.कोइ भी किताब आसमानी नहीं हो सकती.कुरान की सीमा और कमियां अल्लाह की सीमा या कमी नहीं है बल्कि मोहम्मद साहब की सीमा या कमी है.अगर कुरान आसमानी होती तो अल्लाह को पता होता कि धरती गोल है न कि चटाई की तरह चपटी,आसमान शून्य है और उसमें कोइ सतह नहीं है,पहाड़ लम्बी भूगर्भीय प्रक्रिया से बने हैं और पूरी दुनिया २ या ४ दिन में नहीं बनी है.कुरान अगर अल्लाहरचित होता तो अल्लाह को पता होता कि आत्मा क्या है और चन्द्रमा का आकार कैसे बढ़ता-घटता है.ग्रहण क्यों लगता है और सूरज धरती का चक्कर नहीं लगाता बल्कि धरती सूरज के चक्कर लगाती है.
मित्रों,मैंने आलेख के शुरू में राक्षसी संस्कृति का जिक्र किया था.क्या इस्लाम और राक्षसी संस्कृति में अद्भुत  समानता नहीं है? सवाल उठता है कि क्या इस्लाम को बदला जा सकता है? स्वयं कुरान की मानें तो कदापि नहीं (१०.३७).मगर सवाल उठता है कि लम्बे संघर्ष के बाद इसाई धर्म में बदलाव आ सकता है तो इस्लाम में सुधार क्यों नहीं हो सकता?क्या कारन है कि तुर्की,ईराक,सीरिया,ईरान,अफगानिस्तान,लेबनान,मालदीव आदि देशों में या तो कट्टरपंथी इस्लामिक क्रांति या तो घटित हो चुकी या अभी प्रक्रिया में है?पूरी दुनिया जबकि आगे जा रही है तो मुसलमान पीछे क्यों जा रहे?आखिर १४०० साल पहले दी गयी व्यवस्था को आज कैसे लागू किया जा सकता है?परिवर्तन तो संसार का नियम है फिर इस्लाम को क्यों नहीं बदलना चाहिए?क्या इसी तरह से धरती अल्लाह के नाम पर निर्दोष इंसानों और पशुओं के खून से लाल होती रहेगी और काल्पनिक स्वर्ग के लिए वास्तविक स्वर्ग धरती को नरक बना दिया जाएगा.क्या इसी तरह स्त्रियों को हलाला जैसी वेश्यावृत्ति और पर्दा प्रथा को भोगते रहना पड़ेगा.सवाल यह भी उठता है कि जिस तरह का व्यवहार मुसलमान अन्य धर्मावलम्बियों के साथ अपने अल्लाह के नाम पर सीरिया और इराक सहित पूरी दुनिया में कर रहे हैं अगर हम भी उनके साथ अपने भगवान के नाम पर वैसा ही करें तो क्या उनको पसंद आएगा? 

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

कल्पवृक्ष हैं नरेन्द्र मोदी

मित्रों,आपको याद होगा कि पिछली केंद्र सरकार के समय देश की स्थिति कैसी थी. भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद जिस तरह से पाकपरस्त बयान दे रहे थे उससे कई बार संदेह होता था कि वे भारत के विदेश मंत्री हैं या पाकिस्तान के. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत के प्रधानमंत्री को गंवार झगडालू महिला का ख़िताब अता फरमा रहे थे. तब हमें २४ फरवरी २०११ को अपने ब्लॉग ब्रज की दुनिया पर महाकवि गोपाल सिंह नेपाली की लम्बी कविता ओ राही,दिल्ली जाना तो कहना अपनी सरकार से के माध्यम से याद दिलाते हुए लिखना पड़ा था कि
ओ राही,दिल्ली जाना तो कहना अपनी सरकार से
चरखा चलता है हाथों से,शासन चलता तलवार से
यह रामकृष्ण की जन्मभूमि,पावन धरती सीताओं की  
फिर कमी रही कब भारत में,सभ्यता-शांति सद्भावों की
पर नए पडोसी कुछ ऐसे,पागल हो रहे सिवाने पर
इस पार चराते गौएँ हम,गोली चलती उस पार से
ओ राही,दिल्ली जाना तो कहना अपनी सरकार से ..............
मित्रों,तब सीआरपीएफ के जवानों को कांग्रेस-अब्दुल्ला की साझा सरकार ने कश्मीर में निहत्थी ड्यूटी करने के लिए बाध्य किया था. जब १३ मार्च,२०१३ को हमारे ५ सीआरपीएफ जवानों को आतंकियों ने मार डाला था तब हमें क्रोधित स्वर में अपने उसी ब्लॉग पर लिखना पड़ा  था कि आज खुश तो बहुत होंगे उमर अब्दुल्ला. क्या आपने कहीं सुना है कि सेना बिना हथियार के लडती है?
मित्रों,इसी प्रकार से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने  १५ अगस्त,२००४ को लाल किले के प्राचीर से अपना पहला भाषण देते हुए घोषणा की थी कि 'देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों' का है और हिन्दुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की गहरी साजिश के संकेत दिए थे. फिर जब तक उनकी सरकार दिल्ली में रही हिन्दुओं के खिलाफ लगातार साजिश रचती रही. मानों उनके और देश के सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान और चीन नहीं हों हिन्दू हों. यहाँ तक कि पूरी दुनिया को काल्पनिक जन्नत की चाह में जहन्नुम बना देनेवाले जेहादी आतंकवाद के जवाब में हिन्दू आतंकवाद की कल्पना तक कर ली गयी और नए हिन्दू-विरोधी दंगा कानून को प्रस्तावित किया गया. तब हमें  10 फ़रवरी 2011 को अपने आलेख क्या भारत में हिन्दू होना अपराध नहीं है? और  6 अप्रैल 2014 को अल्पसंख्यकवाद,आरक्षण और छद्म धर्मनिरपेक्षता के माध्यम से कड़ा प्रतिकार करना पड़ा था.
मित्रों,जब २जी घोटाला हुआ और ए. राजा घोटालेबाजों के राजा बन गए थे तब हमें बाध्य होकर 13 नवंबर 2010 को लिखना पड़ा था कि राजा तुम कब जाओगे.
मित्रों,कुल मिलाकर जब भारत की आत्मा आहत थी, हिन्दू मन हताश था, योजना आयोग ऑंखें बंद कर रेवड़ी बाँट रहा था, घोटालों की लाईन लगा दी गयी थी और तर्क दिया जा रहा था कि ये घोटाले देशहित में किए जा रहे हैं (सोमवार, 27 अगस्त 2012 देशहित में किए जा रहे हैं घोटाले), कानून के राज के प्रति विश्वास क्षीण हो रहा था, भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा न्यूनतम विन्दु पर थी, राजनैतिक दल चंदे का हिसाब देने से कतरा रहे थे, वेश्यावृत्ति और समलैंगिकता को कानूनी मान्यता देने की तैयारी हो रही थी, सीबीआई सरकारी तोता बनकर रह गयी थी, मुंबई, हैदराबाद, बंगलौर में रोजाना आतंकी हमले हो रहे थे, रोज कोई-न-कोई नौसैनिक जहाज और पनडुब्बी डूब रहे थे, अन्ना और केजरीवाल से जनता का मोहभंग होने लगा था ऐसे अति निराशाजनक माहौल में २० दिसंबर,२०१२ को गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही केंद्रीय राजनीति में उदय हुआ नरेन्द्र मोदी का. उस दिन उनको सुना तो लगा जैसे सिंह गर्जना कर रहा हो. हमने उसी दिन उनका राजतिलक करते हुए आलेख लिखा कि नरेन्द्र मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे. फिर आया २७ अक्तूबर,२०१३ का दिन. पटना के गाँधी मैदान में बम धमाकों के बीच मोदी जी में भाषण दिया. ८ बम फटे, ५ लोग मारे गए लेकिन न तो जनता विचलित हुई और न ही नरेन्द्र मोदी का विश्वास डगमगाया. (ब्रज की दुनिया, रविवार, 27 अक्तूबर 2013,धमाकों के बीज गूंजी शेर की दहाड़ ). फिर आया १६ मई,२०१४ नए सूरज के साथ. भारत में रक्तहीन क्रांति घटित हो चुकी थी. तब हमने एक भारतीय आत्मा के उछाहों को स्वर देते हुए लिखा कि छोडो कल की बातें कल की बात पुरानी.
मित्रों,नई सरकार ने ताबड़तोड़ फैसले लेते हुए कैबिनेट की पहली बैठक में कालाधन के खिलाफ एसआईटी का गठन किया.भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जैसे उसके कुछ फैसले गलत भी साबित हुए और उसको यूटर्न भी लेना पड़ा लेकिन सरकार की नीयत में खोट नहीं थी. जब मोदी जी ने देश की सक्षम जनता से गरीब परिवारों के पक्ष में रसोई गैस की सब्सिडी त्यागने की अपील की तब कई लोगों ने कहा कि जब लोकसभा कैंटीन की सब्सिडी बंद होगी तभी वे ऐसा करेंगे और मोदी जी ने कहा तथास्तु. लोकसभा कैंटीन की सब्सिडी समाप्त कर दी गयी. इसी तरह हमने ७ अप्रैल,२०११ को एक आलेख कैसे बांधे बिल्ली खुद अपने ही गले में घंटी के माध्यम से और बाद में भी कई आलेखों के द्वारा मांग की कि राजनैतिक दलों को भी चंदे का ब्यौरा देना चाहिए. हमने शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 को शुभस्य शीघ्रम मोदी जीआलेख द्वारा सवाल उठाया कि जब सामान्य लेन-देन को कैशलेस किया जा रहा है तो राजनैतिक दलों को मिलनेवाले चंदे को क्यों नहीं कैशलेस कर दिया जाए और मोदी जी ने कहा तथास्तु. पहले हम अपने गाँव में बिजली नहीं होने की समस्या उठाते थे (सोमवार, 17 फ़रवरी 2014, एक गांव सुशासन ने जिसकी रोशनी छीन ली) मोदी जी ने एक बारगी भारत के सभी बिजलीविहीन गांवों को बिजलीयुक्त कर दिया. आज भारत चीन सहित पूरी दुनिया के सामने गर्व से सिर उठाकर न सिर्फ खड़ा है बल्कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता पाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. देश और विदेश-स्थित कालेधन के खिलाफ जंग छेड़ दी गयी है. वन रैंक वन पेंशन लागू कर दिया गया है, रेल विकास प्राधिकरण प्रणाली को स्वीकृति दे दी गयी है, बुलेट ट्रेन का सपना सच होने जा रहे है, पुलिस को जवाबदेह बनाने के लिए विधेयक आने जा रहा है, न्यायपालिका, पुलिस और जेल को नई तकनीक द्वारा जोड़ा जा रहा है, अवैध गोवधशालाओं को बंद करवाया जा रहा है, मनचलों पर कार्रवाई हो रही है, शशिकला जेल में है, हमारी सेना का मनोबल आठवें आसमान पर है, पूँजी निवेश में भारत नंबर एक बन चुका है,मेक ईन इंडिया द्वारा भारत को सोने की चिड़िया के बजाए सोने का शेर बनाया जा रहा है, कभी चुनाव नहीं लड़नेवाले राजनैतिक दलों की मान्यता समाप्त कर दी गयी है. हालाँकि अभी भी गायों के नर शिशुओं के रक्षण, कृषि, गंगा, रोजगार-सृजन, शिक्षा, मनमोहन,सोनिया,लालू,मुलायम,मायावती को जेल, मंत्रिमंडल पुनर्गठन, राजनैतिक दलों के लिए आय के साथ-साथ व्यय की जानकारी देना अनिवार्य करना आदि ऐसे कई क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें मोदी जी से तथास्तु कहवाना बांकी है. हमारे साथ-साथ आप भी विश्वास रखिए कि एक-न-एक दिन ऐसा जरूर होगा क्योंकि मोदी सरकार में देर है लेकिन अंधेर नहीं है.