हाजीपुर,ब्रजकिशोर सिंह। जिला प्रशासन की लापरवाही या मनमानी के चलते
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में हजारों मतदाता अपना मतदान नहीं कर पाएंगे और इस
प्रकार मतदान करने के अपने मूलभूत अधिकार से वंचित रह जाएंगे। विदित हो कि
इसी साल 9 मार्च को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था और
चुनाव आयोग द्वारा घोषणा की गई थी कि जिन लोगों के नाम अब तक वोटर लिस्ट
में नहीं है वे फार्म संख्या 6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उस समय भी
हमने लिखा था कि वैशाली जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस ने इस
अभियान को गंभीरता से नहीं लिया। (आधे-अधूरे मन से मनाया गया मतदाता दिवस)
परन्तु अहले सुबह जब लोग अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुँचे तो
पता चला कि उनका नाम तो लिस्ट में जुड़ा ही नहीं है। हालाँकि कुछ लोगों के
नाम जोड़े गए हैं लेकिन ये लोग वे हैं जिनके किसी-न-किसी परिजन का नाम पहले
से लिस्ट में दर्ज है और जिनके किसी भी परिजन का नाम पहले से लिस्ट में
नहीं है उनके नाम लिस्ट में जोड़े ही नहीं गए और ऐसे में हजारों लोग मतदान
करने से वंचित रह जाएंगे।
जढ़ुआ के महावीर राय ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से उनके वार्ड आयुक्त ने इसलिए हटवा दिया है क्योंकि वे उसके समर्थक नहीं हैं वहीं जढ़ुआ के ही नरेश साह ने बताय कि उन्होंने पिछले 15 सालों में हर बार कम-से-कम 10 बार फार्म 6 भरकर जमा किया लेकिन उनका या उनके परिजनों का नाम आजतक भी वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है। इसी प्रकार सहयोगी उच्च विद्यालय पर भी कई ऐसे लोग जिन्होंने फार्म 6 जमा करवाया था वोटर लिस्ट में अपना नाम न पाकर परेशान दिखे। इस बावत पूछने पर हाजीपुर नगर की भाग संख्या 108 की बीएलओ संगीता कुमारी ने बताया कि उन्होंने तो निर्वाची कार्यालय में सभी प्रपत्र 6 को जमा करा दिया था लेकिन नए नाम क्यों नहीं जुड़ सके उनको पता नहीं है। (हाजीपुर टाईम्स पर भी प्रकाशित)
जढ़ुआ के महावीर राय ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से उनके वार्ड आयुक्त ने इसलिए हटवा दिया है क्योंकि वे उसके समर्थक नहीं हैं वहीं जढ़ुआ के ही नरेश साह ने बताय कि उन्होंने पिछले 15 सालों में हर बार कम-से-कम 10 बार फार्म 6 भरकर जमा किया लेकिन उनका या उनके परिजनों का नाम आजतक भी वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है। इसी प्रकार सहयोगी उच्च विद्यालय पर भी कई ऐसे लोग जिन्होंने फार्म 6 जमा करवाया था वोटर लिस्ट में अपना नाम न पाकर परेशान दिखे। इस बावत पूछने पर हाजीपुर नगर की भाग संख्या 108 की बीएलओ संगीता कुमारी ने बताया कि उन्होंने तो निर्वाची कार्यालय में सभी प्रपत्र 6 को जमा करा दिया था लेकिन नए नाम क्यों नहीं जुड़ सके उनको पता नहीं है। (हाजीपुर टाईम्स पर भी प्रकाशित)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें